Thursday, August 25, 2016

श्री कृष्ण जन्मोत्सव पावन पर्व


श्री कृष्ण जन्मोत्सव पावन पर्व पर ....



” घर घर में कान्हा की बंशी बजे , सबकी भव बाधा दूर करे ।
 कहीं न कोई उदास रहे ,      सबके घर आनंद धूम रहे ।”


प्रभु गिरधर गोपाल का गुणगान …..



बालमुकुंद  नंद्लाल  गोपाला ,
हर  लेते  सबका    संतापा ‌।
जिनके घर दधि माखन खाया ,
तिनके घर अति भण्डार  भरा ।
बनके  गौवन  के  रखवाला  ,
मधुबन  भ्रमै     मुरलीवाला  ।
खेल  कूद  बहु  क्रीड़ा  किया ,
सबको निसचर से मुक्त किया ।
ग्वाल बालाओं के  चीर चुराया ,
लोक लाज  उनको समझाया ।
खुद अबलाओं को दिया सहारा ,
जग में  उनका  मान बढ़ाया ।
गुरु, मात पिता  सत्कार दिया ,
दाऊ , सखा अति प्रेम किया ।
मैं - माया का भय भ्रम तोड़ा ,
अर्जुन को परम ज्ञानदिया  ।
दीनन के हरि दीन  दयाला ,
शरणागत  को   तारनहारा ।
हे नारायण !  विनय  सुनना ,
हम सब पर अपनी कृपा करना ।

हे गोविंद ! हे गोपाल !
हरे कृष्णा हरे हरे ! !
श्री राधे कृष्ण की जय !!


मीनाक्षी श्रीवास्तव
25-08-2016 

No comments:

Post a Comment

welcome in my blog.plz write your good comments to incourage me.thanks.