Monday, December 30, 2019

नवल प्रभात 2020







☀️नव वर्ष 2020🎸🎸🎉🎉


देखा जाय तो पल भर में एक साल बदल जाता है l दिसम्बर में 31’st वाला दिन कुछ घंटो बाद ..और और सबसे आश्चर्य कर  देने वाली बात लगती है जब रात्रि के बारह बजते हैं तो ....कैसा लगता है ! 
ऐसा लगता है ...यह पल यह वर्ष एकदम से एक वर्ष पुराना बन गया ..।
कितना अजीब सा लगता है !
 कुछ अच्छा और कुछ बुरा मिली जुली दोनों भावनाओं का अहसास कराता है l 
शायद सभी का हर वर्ष बहुत अच्छा या कुछ कम अच्छा सभी का गुज़रता है l
ऐसा कहते हैं न “जब जागो तब सबेरा”
ग़ौर करें तो - प्रतीत होता है ;  पुनर्विचार अथवा पुनर्जागृति नव निर्माण करने के लिए हमारे दूरदर्शियों ने व बुद्धजीवियों द्वारा ऐसा नियम बनाया गया है ; जिसमें पल ,प्रहर, सप्ताह , पाक्षिक माह अर्द्धवार्षिक और फिर नवल वर्ष l 
सचमुच कोई एक दिन में जग जाता है l कोई एक सप्ताह और किसी किसी को तो महीनों या कहें वर्षों लग जाते हैं जागृत होने में ....
अतः इसके पीछे एक ही नहीं अनेक महत्वपूर्ण संदेश छिपे होते हैं l

हमारा यही प्रयत्न होना चाहिए कि - सदैव आगे बढ़े ! पूर्व के अच्छे अनुभव सुंदर यादों को समेटें हुए नयी जागरूकता की ओर बढ़ें l 
निराशा को त्याग - सदैव आशावान रहें l ऊर्जावान रहें l 
स्वयं प्रसन्न रहें साथ ही दूसरों को कष्ट न पहुँचाएँ l 
कुछ न कुछ जन कल्याणकारी कार्य अवश्य करें l 
तभी सर्वत्र मंगलमय प्रभात होगा l सर्वत्र ख़ुशहाली छा जाएगी l 


नव वर्ष का नवल प्रभात लिए सूर्य ☀️स्वर्णिम रश्मियों संग फिर आया है l अपने प्रकाश से जग में फिर नव जीवन भरने को आतुर दिखता है lआओ थाल सजा अर्ध्य दे कर करें हम  इसका स्वागत !
सदैव शीश नवा कर करें हम इसका अभिनंदन ! 🙏🙏

नव वर्ष सभी को शुभ शुभ हो !!🌷🌷



नव ☀️प्रकाश सुखमय प्रभात 
जीवन में भरने आया 
हर्षित पंछियों सा मधुर राग 
फिर जीवन में  सजाने आया 
🌷🎸
कुसुमित पुष्पों की डालियाँ
सुरभित कलियाँ महकाने आया 
घर-अँगना और उपवन सारा 
फिर हरित करने आया 
🌷🎸
निराश  मन  पतझड़  में 
बसन्त बहार लेकर आया 
अंधकार वीरान जीवन में 
फिर आलोक करने आया 
🌷🎸
यत्र - तत्र सर्वत्र प्रगति हो 
समग्र अशान्ति हरने आया 
जन-जीवन और समग्र सृष्टि में 
फिर सुख संपन्नता भरने आया 
🌷🎸
एक ईश है एक खुदा 
सबको एक करने आया 
सबके ‘रक्त का रंग’ एक है 
फिर ‘धरा अँगना’ समझाने आया 
🌷🎸
नव वर्ष 2020 सभी के लिए हर प्रकार से मंगलमय हो !

शुभकामनाओं के साथ -


मीनाक्षी श्रीवास्तव 






1 जनवरी 08:50 AM










No comments:

Post a Comment

welcome in my blog.plz write your good comments to incourage me.thanks.