वे दूर होकर भी ......
वे दूर होकर भी -
दिल के कितने करीब हैं ;
कोई धड़कनों से पूछे . . !
उनके दामन की खुशबू -
रोम-रोम में कितनी रमायी है ;
कोई साँसों से पूछे . . . !
उनके क़दमो आहट -
ज़ेहन में कितनी समायी है;
कोई स्पंदनों से पूछे . . . !
उनकी मोहक 'छवि' -
नैनों में कितनी बसायी है ;
कोई पलकों से पूछे . . . !
मीनाक्षी श्रीवास्तव
No comments:
Post a Comment
welcome in my blog.plz write your good comments to incourage me.thanks.